जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को राजस्व ग्राम प्रधानों की बैठक हुई. प्रखंड अध्यक्ष हेमन मुर्मू ने कहा कि प्रधानी मौजा में रैयतों से ऑनलाइन वसूलीजा रही मालगुजारी व्यवस्था को अविलंब बंद करें. कहा कि समय रहते अगर एसपीटी एक्ट के उल्लंघन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाला वह समय भी दूर नहीं जब आदिवासी-मूलवासी के लिए कल्याणकारी योजनाओं में कोई स्थान नहीं रहेगा. मौके पर बेणेश्वर मुर्मू, सुल्तान अंसारी, गौरी शंकर तिवारी, सीताराम चौबे, शाहजहां अंसारी, सुधीर सोरेन, हीरालाल मुर्मू आदि ग्राम प्रधान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है