– जिला महिला कांग्रेस कमेटी का गठन, छह प्रखंड की महिलाओं को पत्र देकर किया सम्मानित फोटो – 08 गुलशन आरा को स्वागत करतीं कांग्रेस महिला मोर्चा के अध्यक्ष व अन्य संवाददाता, जामताड़ा ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के कोर्ट रोड स्थित आवास पर गुरुवार को जामताड़ा जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा खान की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी प्रखंडों की महिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुईं. बैठक में जिला ऑब्जर्वर गुलशन आरा मौजूद थीं. उन्होंने सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के विचारों को हर घर में महिलाओं तक पहुंचने के प्रति जोर दिया. कहा देशभर की महिलाएं असुरक्षित है. कांग्रेस पार्टी ही महिलाओं को हक और अधिकार दिला सकती है. देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है, नौकरी एवं रोजगार देने में केंद्र की सरकार विफल हो चुकी है. उन्होंने कार्यकारिणी की बैठक में महिलाओं से कहा कि 29 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसमें महिलाओं को जाने के लिए प्रेरित किया. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी पर जोर दिया. बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने छह प्रखंडों की महिला मोर्चा अध्यक्ष को पद देकर सम्मानित किया. मौके पर बसंती मरांडी, अनिता हेंब्रम, आशा मंडल, मिरुदी सोरेन, ममता कोल, सकीना बीबी, नीतू कुमारी, चारपती देवी, मुनमुन आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है