Loading election data...

केवल योग्य परिवारों को ही मिले अबुआ आवास : बीडीओ

रायणपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मनरेगा एवं अबुआ आवास को लेकर पंचायत सचिवों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:16 PM

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मनरेगा एवं अबुआ आवास को लेकर पंचायत सचिवों की बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि पंचायत सचिव व मुखिया अबुआ आवास अयोग्य लाभुकों की छटनी कर योग्य लाभुकों का रजिस्ट्रेशन करायें. इस दौरान इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए कि इस योजना के लाभ से कोई योग्य व्यक्ति वंचित न रहे. वहीं मनरेगा में बिरसा हरित आम की बागवानी योजना में पौधरोपण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. पौधों की देखभाल निरंतर करते रहें. इसे लेकर लाभुकों को प्रेरित करते रहें, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतरीन तरीके से हो. मौके पर पीएम आवास के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर तापस लायक, पंचायत सचिव कृष्ण मंडल, पूजा माजी, पम्पा माजी, अमरेंद्र झा, भरत डेहरी, कृष्णा मंडल आदि मौजूद थे. पीएम व अबुआ आवास निर्माण में लायें तेजी : बीडीओ फतेहपुर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ प्रेम कुमार दास की अध्यक्षता में प्रखंड कर्मी सहित मुखियाओं की बैठक हुई. बैठक में पंचायत स्तरीय अबुआ व पीएम आवास योजना, मनरेगा से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को अबुआ आवास, पीएम आवास आदि योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जितने भी आवेदन आए हैं उसका शीघ्र निष्पादन करें. मौके पर बीपीआरओ हरिपद रूईदास, बीपीओ टिंकू कुमार, जेइ चंद्रदेव मुर्मू, किशोर किस्कू, मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version