कलयुग में पापों से मुक्ति के लिए हरि नाम ही सहायक : कथावाचक
कहा कलयुग में पापों के निस्तारण के लिए हरि नाम ही सहायक है.
जामताड़ा. शहर के गांधी मैदान में गुरुवार को भी श्रीमद्भागवत कथा जारी रहा. वृंदावन धाम के कथावाचक आचार्य पंकज मिश्रा के मुखारविंद से हरि नाम के महिमा का वर्णन हुआ. कहा कलयुग में पापों के निस्तारण के लिए हरि नाम ही सहायक है. उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई सुनायी. साथ ही उन्होंने कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति सुनाया. वहीं ऋषि श्रृंगी से परीक्षित को मिले श्राप के कारण अनशन व्रत लेकर गंगा के किनारे शुक्रताल पर सुखदेव जी का पूजन कर कथा श्रवण करने के लिए प्रश्न करने पर परीक्षित को सात दिन भागवत कथा का श्रवण करायी, जिससे परीक्षित की मुक्ति हो गयी. कहा भागवत कथा मुक्ति का परम साधन है. इसलिए सभी से कहा कि आप अपने घर में भागवत का पूजन अवश्य करें. इससे आपके घर में सुख समृद्धि और भक्ति आती है. मौके पर कथा के यजमान विकास नारनोलिया, ब्रजेश नारनोलिया आदि भक्त थे.