सीएम मईयां सम्मान योजना का लाभ देने के लिए पंचायतों में तीन से 10 अगस्त तक लगायें शिविर
डीसी ने झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को लेकर बताया कि योजना के तहत सभी वर्गों के 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
– डीसी ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा फोटो – 05 बैठक करतीं डीसी कुमुद सहाय व अन्य संवाददाता, जामताड़ा समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना व वर्ष 2023 में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगे शिविरों में प्राप्त आवेदनों एवं निष्पादन पर चर्चा की. डीसी ने लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द डिस्पोजल करने का निर्देश दिया. कहा कि इस वर्ष भी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पंचायतों में शिविर लगाकर आम लोगों की शिकायत एवं समस्याएं सुनी जायेगी और उसका त्वरित निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को टास्क देते हुए कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अभी से तैयारी में लग जायें. इस दौरान जो भी आवेदन प्राप्त होंगे, उसका शीघ्र निष्पादन करना है. किसी तरह का आवेदन पेंडिंग नहीं रखना है. डीसी ने झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को लेकर बताया कि योजना के तहत सभी वर्गों के 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को सफल बनाने के लिए तीन से 10 अगस्त तक के जिले के सभी पंचायतों, वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर से पहले सभी आंगनबाड़ी सेविका डोर टू डोर जाकर योग्य लाभुकों को निशुल्क आवेदन देंगी. सेविकाएं अपने पोषण क्षेत्र में 21 से 50 वर्ष तक की योग्य महिलाओं को निशुल्क आवेदन पत्र वितरण करेंगीं, जिसे भर कर उस आवेदन पत्रों को विशेष शिविर के माध्यम से ऑनलाइन किया जायेगा. कहा कि आवेदिका आवेदन-पत्र के साथ अपने अभिलेखों को स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति संलग्न करेंगी. इनमें आवेदिका का मतदाता पहचान-पत्र, आधार कार्ड, आधार लिंक बैंक पासबुक, आवेदिका का सिंगल बैंक एकाउंट, रंगीन पासपोर्ट फोटो, राशन स्वहस्ताक्षरित पात्रता संबंधी घोषणा पत्र, मोबाइल नंबर शामिल है. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, डीएसओ कीर्ति बाला लकड़ा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है