मतदान के महत्व को लेकर पुस्तकालयों में करायें प्रतियोगिताएं : डीएसइ

डीएसइ ने निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 6:40 PM

फोटो – 01 बैठक करते डीएसई व अन्य. संवाददाता, जामताड़ा डीएसइ राजेश कुमार पासवान की अध्यक्षता में जिले के सीबीएसइ आइसीएसइ विद्यालय के प्रतिनिधियों व पंचायत स्तरीय पुस्तकालय संचालकों की बैठक हुई. बैठक में आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया कैंपेनिंग अंतर्गत मतदाता जागरुकता को लेकर चर्चा की गयी. डीएसइ ने लोकतंत्र में मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि एक वोट से अपने सही प्रतिनिधि के चुनाव में सहयोग कर सकते हैं. भारत का लोकतंत्र विश्व में सर्वोत्तम है. इसलिए इसे एक महापर्व मानते हुए अपने विवेक से मतों का उपयोग कर प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए. कहा ज्यादा-ज्यादा मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके लिए विद्यालयों और पुस्तकालयों में बच्चों के बीच मतदान के महत्व को दर्शाते हुए नारा लेखन, निबंध लेखन, चित्रांकन, रंगोली और मेहंदी लगाने प्रतियोगिता आयोजित करें. विद्यालयों और पुस्तकालयों में मतदाताओं के लिए शपथ-पत्र और कई तरह के पोस्टर उपलब्ध कराये गये. जामताड़ा, नारायणपुर, नाला, करमाटांड़ और कुंडहित में संचालित इडर्ल्स क्लब में भी शपथ कार्यक्रम का आयोजन की अपील की गयी. मौके पर एपीओ उज्ज्वल मिश्र, डीडी भंडारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version