कला उत्सव के आयोजन से बच्चों के व्यक्तित्व का होगा विकास : डीसी

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तंबाजोड़ (जामताड़ा) में गुरुवार को कला उत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:10 PM

जामताड़ा. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तंबाजोड़ (जामताड़ा) में गुरुवार को कला उत्सव का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डीसी कुमुद सहाय, प्राचार्या डॉ प्रीति श्रीवास्तव एवं इंडियन आइडल फेम के प्लेबैक सिंगर रजत आनंद ने संयुक्त रूप से किया. कला उत्सव में जेएनवी रांची संकुल के 25 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने छह कैटेगरी वोकल, वाद्ययंत्र वादन, नृत्य, थिएटर, दृश्य कला एवं कथा वाचन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. डीसी व अन्य अतिथियों ने विद्यालय के छात्रों की ओर से लगाये गये आर्ट एंड क्राफ्ट के स्टॉल में पेंटिंग, पोट्रेट स्कल्पचर्स आदि का अवलोकन किया. बच्चों के क्रिएटिविटी को सराहा. डीसी ने कला उत्सव के आयोजन एवं बच्चों की सहभागिता पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे आयोजनों से बच्चों के व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आयेगा. उनमें सीखने, सिखाने एवं अन्य स्किल में निखार आयेगा. बच्चों से उन्होंने खूब मेहनत से पढ़ाई करने साथ ही अपने अन्य क्रिएटिविटी स्किल के प्रति प्रोत्साहित किया. वहीं प्राचार्या प्रीति श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस कार्यक्रम में झारखंड फिल्म एवं थिएटर अकादमी के निदेशक राजीव सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version