15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशासन व भ्रष्टाचार वाली सरकार को उखाड़ फेंके : तरुण गुप्ता

आजसू पार्टी की ओर से शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

– आजसू का सदर प्रखंड में हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित, फोटो – 04 हल्ला बोल कार्यक्रम को संबोधित करते तरूण गुप्ता व अन्य संवाददाता, जामताड़ा आजसू पार्टी की ओर से शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ने की. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में सभी मिलकर वंशवाद को उखाड़ फेंकने का कार्य करें. कहा कि झारखंड सरकार के कुशासन और जामताड़ा प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध गोल बंद होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी, जब तक आप वंशवाद का समापन नहीं करते हैं तब तक आप विकास के मापदंड को समझ नहीं पायेंगे. इसके लिए एक-एक कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी होगी. भ्रष्टाचार के विरुद्ध उलगुलान शुरू करना पड़ेगा. कार्यक्रम को आजसू आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष माने बेसरा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीतामुनी हांसदा, सुकदेव भंडारी, नवीन वत्स, संटू यादव, पिंटू यादव, ओंकार झा, बबलू गोराई आदि ने भी संबोधित किया. वहीं ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रमुख की महिलाओं ने आने वाले समय में परिवर्तन का संकल्प लिया. 10 सूत्री मांग का ज्ञापन जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बीडीओ को सौंपा. कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई चंद्र सेन और धन्यवाद भाषण जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने किया. मौके पर विकास बाउरी, अरविंद ओझा, भरत शर्मा, जगरनाथ कुंडू, राजू मिर्धा, अशोक सिंह, तिरिशा बास्की, जितेंद्र मंडल, रमेश पंडित आदि आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें