फतेहपुर के अगैया सरमुंडी में धान क्रय केंद्र खुला
अगैया सरमुंडी लैंप्स में रविवार को धान क्रय केंद्र का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि परेश यादव ने किया.
फतेहपुर. प्रखंड अंतर्गत अगैया सरमुंडी लैंप्स में रविवार को धान क्रय केंद्र का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि परेश यादव ने किया. कहा क्षेत्र के किसानों को धान बेचने के लिए यहां वहां भटकने की जरूरत नहीं है. यहां सरकार की ओर से निर्धारित समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी जायेगी. राज्य में धान की कटाई खत्म हो रही है और सरकार ने लैंप्सों के माध्यम से धान की खरीद शुरू कर दी है. इससे कि किसान सही समय पर अपना धान बेच सकेंगे. राज्य की अबुआ सरकार इसी तरह अपने वादों पर काम करेगी. मौके पर मुखिया उमेश्वर मुर्मू, अध्यक्ष रामबाबू टुडू, सचिव राकेश कुमार मंडल, मनोज लच्छीरामका, सपन कुमार ठाकुर, रोहित कुमार मंडल, महिमा कुमार, मोहर्रम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है