जामताड़ा. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रायोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी जामताड़ा वेन्यू का तीसरा मैच पाकुड़ बनाम कोडरमा के बीच खेला गया. इसमें कोडरमा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. कोडरमा की टीम 35.4 ओवर में 151 रन बनाकर सिमट गयी. जवाबी पारी खेलते हुए पाकुड़ टीम ने 39.5 ओवर में इस लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. इस प्रकार पाकुड़ की टीम इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया. मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाकुड़ के शौवर शेख को दिया गया, जिन्होंने 45 रन बनाये और 4 विकेट हासिल किये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला संघ के संरक्षक पारसनाथ चौबे ने दिया. मौके पर अमलेश कुमार सिंह, हुसैन खान, अंपायर रूपेश कुमार, अरविंद कुमार, दीपक कुमार, शुभम मेहता, योगेश कुमार सिंह, रविंद्र झा, बाबुल चौबे, सुभाषित मंडल, कुणाल सिंह, तरुण दास मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है