करमदाहा मेले में पलाश पतंग महोत्सव आयोजित

करमदाहा स्थित दुखिया बाबा महादेव मंदिर प्रांगण में इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर पहली बार ''पलाश पतंग महोत्सव'' का आयोजन मंगलवार को झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 8:27 PM
an image

नारायणपुर. करमदाहा स्थित दुखिया बाबा महादेव मंदिर प्रांगण में इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर पहली बार ””पलाश पतंग महोत्सव”” का आयोजन मंगलवार को झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से किया गया. इस वर्ष ””पलाश पतंग महोत्सव”” के आयोजन से मेले की रौनक और बढ़ी. महोत्सव के दौरान पतंगबाजी मुख्य रूप हुई. इसका उद्देश्य क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना और पर्यटन को प्रोत्साहित करना है. कार्यक्रम में नगर पंचायत जामताड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन शामिल हुए. जिला पर्यटन विशेषज्ञ सूरज गुप्ता ने पतंग एवं झारखंड पर्यटन से संबंधित पुस्तक का वितरण किया. लोगों में पर्यटन के प्रति जागरुकता लायी गयी. इस नयी पहल से उम्मीद है कि करमदाहा मेले का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनेगा. भविष्य में और अधिक पर्यटक आकर्षित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version