पंचायत सचिवों ने मांगों को लेकर निकाला मशाल जुलूस

झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ जामताड़ा की ओर से सोमवार की शाम टावर चौक से सुभाष चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:07 PM

जामताड़ा. झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ जामताड़ा की ओर से सोमवार की शाम टावर चौक से सुभाष चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. संघ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि दो सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिव हड़ताल पर हैं. समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठे हैं, जिससे कार्य भी प्रभावित हो रहा है. कहा कि हम सभी की मांग है कि मूल ग्रेड पे 2400 रुपए कराना है. साथ ही प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के 25 प्रतिशत पदों पर प्रोन्नति, आरक्षित 25 प्रतिशत पद सीमित प्रतियोगिता परीक्षा का अवसर देते हुए रिक्त स्थान को भरा जाए. कहा यह मांग वर्ष 2010 से लगातार कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है. इसलिए राज्य के सभी पंचायत सचिव एक साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. मौके पर अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version