पंचायत सचिव को दी गयी भावभीनी विदाई
प्रखंड सभागार में बुधवार को विदाई समारोह आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव किशोर कुमार खां को भावभीनी विदाई दी गयी.
फतेहपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को विदाई समारोह आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव किशोर कुमार खां को भावभीनी विदाई दी गयी. बीडीओ प्रेम कुमार दास, सीओ हिम्मत लाल महतो, प्रमुख अरविंद मुर्मू और सह कर्मियों ने उपहार देकर विदाई दी. बीडीओ ने कहा कि सरकारी कर्मियों को जिस दिन सरकारी सेवा के लिए पदभार मिलता है, उसी दिन सेवानिवृत्ति तय हो जाता है. किशोर खां कर्मठ, ईमानदार कर्मी रहे. इनसे काफी कुछ सीखने को मिला. सीओ ने कहा कि सेवानिवृत पंचायत सचिव किशोर खां ने प्रखंड के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यहां काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई. जनता ने काफी सम्मान दिया है. मौके पर बीपीआरओ हरिपद रूईदास, बीपीओ मनरेगा, जेइ सीडी मुर्मू, पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है