बाल दिवस पर याद किये गये पंडित जवाहरलाल नेहरू
कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय बूटबेरिया, मध्य विद्यालय लोधरिया, मध्य विद्यालय मंडरो में बाल दिवस मनाया गया.
नारायणपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय बूटबेरिया, मध्य विद्यालय लोधरिया, मध्य विद्यालय मंडरो सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया गया. विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों विद्यालय परिसर में एकत्रित हो पंडित नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. शिक्षकों ने विद्यार्थियों से कहा कि पंडित नेहरू भारत वासियों के दिलो में राज करते थे. खासकर बच्चे उनसे बहुत प्यार करते थे. पंडित नेहरू भी बच्चों से बहुत स्नेह रखते थे. इसलिए हम सभी प्रतिवर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस मनाते हैं. वहीं मध्य विद्यालय बूटबेरिया में बाल दिवस पर बच्चों के बीच मिठाई बांटकर बाल दिवस की खुशियां मनाई गयी. मौके पर विद्यालय के सचिव व सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है