आंधी-बारिश से पाकडीह में गिरा बिजली पोल, बाधित
पाकडीह मोहल्ले में शनिवार रात से अंधेरा छाया रहा. वहीं, विभाग की ओर से रविवार को तार, पोल जोड़ने का कार्य किया गया
जामताड़ा. जिले में शनिवार शाम को आये बारिश व आंधी से पाकडीह मोहल्ले में बिजली के पोल गिर जाने से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी. इस कारण पाकडीह मोहल्ले में शनिवार रात से अंधेरा छाया रहा. वहीं, विभाग की ओर से रविवार को तार, पोल जोड़ने का कार्य किया गया. तब शाम तक बिजली बहाल हो सकी. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी में अचानक बिजली गुल हो जाने से काफी दिक्कतें होती है. पानी भरने से लेकर बच्चे की पढ़ाई लिखाई बाधित हो जाती है. लोगों के घरों में बिजली के विकल्प के रूप में लगी इनवर्टर जवाब दे गयी. इससे लोगों का दिनचर्या बिगड़ गया. गर्मी में रात गुजारना पड़ा. वहीं, दूसरी ओर शहर के पांडेडीह मोहल्ले में भी बिजली की तार गिर जाने से घंटों बिजली बाधित रहा. इस दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है