पारा शिक्षक उस्मान उमवि में फिर करेंगे योगदान : प्रखंड प्रमुख

नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख अंजना हेंब्रम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक-सह-अनुशासनिक प्राधिकार की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:49 PM

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख अंजना हेंब्रम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक-सह-अनुशासनिक प्राधिकार की बैठक हुई. इस अवसर पर वर्ष 2017 में जेल जाने से कार्यमुक्त और 2023 में न्यायालय से दोषमुक्त हुए उमवि चंदाडीह लखनपुर के पारा शिक्षक उस्मान गणी के पुनरयोगदान का प्रस्ताव सशर्त पारित किया गया. इस दौरान शर्त यह रखी गयी कि उस्मान गणी पूर्व के किसी तरह के मानदेय का दावा नहीं करेंगे. इस आशय का शपथ-पत्र उन्हें समर्पित करना होगा. उस्मान गणी अब उमवि कालीपहाड़ी में योगदान करेंगे. क्योंकि वे उच्च प्राथमिक स्तर के पारा शिक्षक रहे हैं. चंदाडीह लखनपुर की उच्च प्राथमिक कक्षाएं का विलय उमवि कालीपहाड़ी में हो चुका है. मौके पर बीडीओ मुरली यादव, बीइइओ सरकेल मरांडी, बीपीओ अनामिका हांसदा, सीआरपी राघवेंद्र नारायण सिंह, प्राधिकार के लिए मनोनीत पंसस अब्दुल मन्नान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version