30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें अभिभावक : डॉ विजय

सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्री-बोर्ड व पोस्ट मिड-टर्म 2024-25 परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया.

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्री-बोर्ड व पोस्ट मिड-टर्म 2024-25 परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. इस अवसर पर अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक भी हुई. इसमें विचारों, शिकायतों एवं सुझावों का आदान-प्रदान किया गया. अभिभावकों ने अपने परीक्षा परिणाम पर हस्तगत किया. दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों को विशेष सुझाव देने के लिए शिक्षकों का समूह तैनात था. परीक्षा की तैयारी एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्हें विशेष सुझाव दिए गए. साथ ही नयी शिक्षा नीति के प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की गई. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा के नाम से घबराना नहीं चाहिए, जितना समय बचा है उसका सदुपयोग करते हुए प्रश्न पत्र का अभ्यास करें. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर अवश्य रखें. मोबाइल से बच्चों को दूर रखें. उनके सेहत का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि कुछ बच्चे खाना-पीना छोड़ कर रात-दिन पढ़ाई में जुटे रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें