अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें : प्राचार्य

जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य सुशील कुमार मरांडी की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:07 PM

जामताड़ा. जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य सुशील कुमार मरांडी की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक हुई. बैठक का संचालन शिक्षक एबीमाइल टुडू ने किया. इस अवसर पर प्रोजेक्ट रेल के बारे में चर्चा करते हुए अभिभावकों से कहा गया कि अपने बच्चों को विद्यालय भेजने का कार्य करें. छात्र-छात्राओं की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना चाहिए. विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधक की ओर से सम्मानित किया गया. सभी अभिभावकों को शिक्षकों ने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान का लैब दिखाया. इसके अलावा आइसीटी, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, आधुनिक कक्षाएं, खेल घर आदि का भ्रमण कराया. वहीं विद्यालय के प्राचार्य ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की. कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम कर रही है. अपने बच्चों को विद्यालय भेजें, ताकि आपके बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को अच्छा बना सकें. मौके पर नेपाल चंद्र दत्ता, दिवाकर मंडल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. अभिभावकों में सनातन सोरेन, सुधा कृष्ण घोष ने भी शिक्षकों के समक्ष अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version