6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएस नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, हंगामा

नारायणपुर डाकबंगला के समीप एमएस नर्सिंग होम में धबको निवासी कबीर मियां (45) की ऑपरेशन के 24 घंटे बाद ही मौत हो गयी.

जामताड़ा. नारायणपुर डाकबंगला के समीप एमएस नर्सिंग होम में धबको निवासी कबीर मियां (45) की ऑपरेशन के 24 घंटे बाद ही मौत हो गयी. घटना सुनते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने अस्पताल के चिकित्सक पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया. मामला बिगड़ता देख पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. बताया कि इसी थाना क्षेत्र के धबको गांव के कबीर मियां के लीवर में संक्रमण था. उनका इलाज मधुपुर तथा धनबाद के अस्पतालों में चला था. इलाज के बाद तबीयत पुनः बिगड़ गयी तब उन्हें ऑपरेशन के लिए बुधवार को नारायणपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. पटना के एक चिकित्सक डॉ एमके सिन्हा ने सफल ऑपरेशन का आश्वासन दिया था. परिजनों ने उनके आश्वासन पर भरोसा कर अस्पताल में 50000 रुपये जमा कराये और ऑपरेशन कराया. चिकित्सक ने गुरुवार को 2:40 में मरीज का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन कर निकलने के बाद चिकित्सक ने परिजनों से कहा कि ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया. बेहतर ट्रीटमेंट के लिए पटना ले जाना होगा. परिजनों ने यह सुनकर थोड़ा समय मांगा. 24 घंटे के अंदर मरीज को पटना नहीं ले जाने पर उनकी मौत शुक्रवार की दोपहर के आसपास हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की माने तो डॉ की ओर से किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी है. हालांकि देर शाम तक मृतक के परिजनों और अस्पताल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. अस्पताल प्रबंधक ने परिजनों को तीन लाख रुपये का मुआवजा दिया तब जाकर मामला शांत हुआ. बता दें कि उक्त निजी अस्पताल में पूर्व में ऐसे कई मामले आये हैं. बावजूद मरीजों की जान से खिलवाड़ करना नहीं छोड़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें