गंभीर बीमारी के मरीजों को मिला 20 हजार का चेक
गंभीर बीमारी से जूझ रहे कई मरीजों को सहायता के रूप में 20-20 हजार रुपये का चेक जामताड़ा के कोर्ट रोड स्थित मंत्री के आवास में सौंपा गया.
जामताड़ा. गंभीर बीमारी से जूझ रहे कई मरीजों को सहायता के रूप में 20-20 हजार रुपये का चेक जामताड़ा के कोर्ट रोड स्थित मंत्री के आवास में सौंपा गया. यह सहायता राशि ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी की ओर से मरीजों के इलाज के लिए प्रदान करना था, लेकिन मंत्री की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि अजहरुद्दीन ने इस सहायता राशि को मरीजों तक पहुंचाया. अजहरुद्दीन ने कहा कि मंत्री डॉ इरफान अंसारी का एकमात्र लक्ष्य गरीबों की सेवा करना. इसी उद्देश्य के तहत जामताड़ा के महावीर प्रसाद सरावगी और जियाजोरी के अख्तर अंसारी को चेक सौंपा गया है. उन्होंने कहा ऐसे कार्यों में शामिल होकर बहुत अच्छा महसूस होता है. यह अभी पहला किस्त के रूप में चेक प्रदान किया गया है. जल्द ही दूसरा किस्त भी उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है