बैंकों से लिये गये लोन समय से करें भुगतान, बना रहेगा क्रेडिट

प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को एसबीआइ नारायणपुर शाखा एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय जागरुकता सह सीसीएल लोन मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 8:29 PM

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को एसबीआइ नारायणपुर शाखा एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय जागरुकता सह सीसीएल लोन मेला का आयोजन किया गया. शुभारंभ सीओ देवराज गुप्ता, सीएम मुख्य प्रबंधक विजया सिन्हा, उपमहाप्रबंधक विजय कुमार, जेएसएलपीएस के बीपीएम सूर्यदेव कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके से मुख्य प्रबंधक विजया सिन्हा ने कहा कि एसबीआइ और जेएसएलपीएस के संयुक्त कार्यक्रम का उद्देश्य है सस्ते दरों पर ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को लोन उपलब्ध कराया जाय. कहा कि यह बहुत जरूरी है कि आप बैंक से लिये गये लोन का भुगतान समय पर करें. इससे क्रेडिट बना रहता है. नारायणपुर एसबीआइ शाखा प्रबंधक दिवाकर प्रसाद बर्णवाल ने कहा कि केवल लाेन लेना ही महज काम नहीं है. कुछ लोग लोन लेकर चुपचाप हो जाते हैं. बैंक उन्हें नोटिस पर नोटिस करती है. इससे बहुत परेशानी होती है. हमें लोन लेते समय पांच सूत्री बातों को याद रखना चाहिए, जिसमें नियमित बैठक, बचत, लेन-देन, वापसी और पंजी का संधारण शामिल है. सीओ देवराज गुप्ता ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है. महिलाएं सशक्त हों इसको लेकर विभिन्न प्रकार की योजनाएं धरातल पर संचालित की जा रही है. लोन का सदुपयोग करें. लोन लेने से पहले घर में बैठकर मशविरा कर लें. इसका उपयोग अपनी आर्थिक समृद्धि सुदृढ़ करने के लिए करें. लिया गया लोन अगर समय पर चुकता होता है तो बैंक के साथ आपका संबंध अच्छा होता है. और फिर आगे आपको जब कभी लोन की जरूरत होती है तुरंत मिलेगा. इस बात का ख्याल भी रखना है. लोगों को बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही विभिन्न शक्ति मंडल समूहों के बीच लोन का स्वीकृति पत्र भी दिया गया. कार्यक्रम में पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी, पूर्व उपप्रमुख दलगोविंद रजक, सीएसपी संचालक हराधन पंडित समेत सखी मंडल सदस्य मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version