पीडीजे ने पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण
डालसा के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को जामताड़ा व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया.
जामताड़ा कोर्ट. डालसा के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को जामताड़ा व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने सभी न्यायपालिका के अधिकारियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया. कहा कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का फैसला किया था. उन्होंने सभी लोगों से पने जीवन में पांच पौधा लगाने की अपील की. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम संतोष कुमार, द्वितीय-शिरिश दत्त त्रिपाठी, तृतीय-अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है