जामताड़ा कोर्ट. प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने व्यक्तिगत रूप से डीएलएसए सचिव अभिनव के माध्यम से मंगलवार को एक सिलाई मशीन और किताबें मंडलकारा के बंदियों के लिए उपलब्ध कराई है. बता दें कि डालसा के अध्यक्ष सह पीडीजे राधा कृष्ण ने 30 मई को मंडलकारा के महिला वार्ड का निरीक्षण किया था. इस दौरान महिला बंदियों ने जिला जज से सिलाई कढ़ाई के बारे में प्रशिक्षण की बात कही थी. इसके बाद डीएलएसए सचिव ने मंगलवार को मंडलकारा पहुंचकर बंदियों के बीच सिलाई मशीन व किताबें दी. डीएलएसए सचिव ने पीडीजे का संदेश बंदियों को देते हुए कहा कि आप जब भी जेल से बाहर जाइये. एक अच्छे नागरिक की तरह अपना जीवन बिताइये. आपके जेल में आने से आपके घर परिवार के लोग परेशान होते हैं. आप ऐसा कुछ ना करें ताकि फिर जेल के सलाखों के पीछे आना पड़े. अपना और अपने परिवार के भविष्य के बारे में सोचें. बताया कि जेल बंदियों को सजा देने मात्र के लिए नहीं है कारा एक सुधार गृह भी है, जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कामों में दिमाग बांटने से कैदियों का व्यक्तिगत विकास भी होता है जो जेल प्रशासन का उद्देश्य है. कारा प्रशासन ने भी इस पर अमल करते हुए कारा में एक शिक्षक के माध्यम से बुनियादी पढ़ाई की व्यवस्था शुरू करवाई है. कहा आप सब उसका लाभ उठाएं. सचिव ने बंदियों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली. मौके पर कारा अधीक्षक पंकज कुमार रवि, जेलर प्रिय रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है