स्कूल की दीवार फांद कर पेयजल की जुगाड़ करने को मजबूर हैं लोग

कुंडहित प्रखंड के अमलादही पंचायत अंतर्गत दलाबड़ गांव के लोग पिछले कई महीनों से पेयजल के लिए काफी परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:54 PM

कुंडहित. जल जीवन मिशन के तहत सरकार की ओर से पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है. बावजूद आधुनिक डिजिटल दौर में भी लोग दीवार फांद कर पेयजल की जुगाड़ करने को मजबूर हो रहे हैं. कुंडहित प्रखंड के अमलादही पंचायत अंतर्गत दलाबड़ गांव के लोग पिछले कई महीनों से पेयजल के लिए काफी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार 102 परिवारों वाले इस गांव में कहने के लिए कुल छह चापाकल है, लेकिन सभी खराब होकर बंद पड़े हैं. गांव के स्कूल के शौचालय परिसर में एक चापाकल है जो फिलहाल काम कर रहा है और इसी चापाकल से पूरे गांव के लोग पेयजल ले रहे हैं. गांव की टुंपा रवानी, अंजली रवानी, खुशबू कुमारी, मणिलाल रवानी, नेहा पुजहर, राजू मिर्धा, उपासी रवानी, विकास रवानी, श्याम रवानी बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में पेयजल टंकी का निर्माण किया गया है, लेकिन टंकी से पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है. ग्रामीणों ने प्रशासन एवं सरकार से जल्द से जल्द गांव में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version