ठंड में ठिठुर रहे हैं बिंदापाथर के लोग, अलाव की नहीं है व्यवस्था
पिछले एक पखवारे से कड़ाके की ठंड व शीतलहरी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
बिंदापाथर. पिछले एक पखवारे से कड़ाके की ठंड व शीतलहरी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुबह से रात तक शीतलहर के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सुबह व रात को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. बिंदापाथर थाना मुख्यालय है. साथ ही बैंक, डाकघर, उच्च विद्यालय सह बाजार भी हैं. आसपास दर्जनों गांव के लोग बाजार करने बिंदापाथर पहुंचते हैं. बिंदापाथर थाना मुख्यालय दो प्रखंडों के बीच है. बाजार के एक तरफ नाला प्रखंड पड़ता है तो दूसरी तरफ फतेहपुर प्रखंड है. किसी भी प्रखंड के बीडीओ ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. फलतः ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस बाजार में सुबह-शाम ठिठुरने के लिए विवश हैं. प्रचंड ठंड व कनकनी के कारण बाजारों में शीत वस्त्र की बिक्री काफी बढ़ गयी है. प्रमुख कपड़ों की दुकानों में स्वेटर, ऊनी टोपी, शॉल, कंबल, जैकेट, गरम इनर आदि धड़ल्ले से बिक्री हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है