जनता विकास के मुद्दे पर कर रहे हैं मतदान : मिथिलेश ठाकुर
राज्य की जनता जाति, धर्म, हिंदू, मुस्लिम इन सब चीजों से ऊब चुकी है और विकास के मुद्दे पर वोट कर रही है.
नारायणपुर. राज्य की जनता जाति, धर्म, हिंदू, मुस्लिम इन सब चीजों से ऊब चुकी है और विकास के मुद्दे पर वोट कर रही है. प्रथम चरण के चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में जनता ने खुलकर मतदान किया और अपना आशीर्वाद दिया है. दूसरे चरण के चुनाव में भी जनता मन बना ली है और विकास के मुद्दे पर ही वोट डालने का काम करेगी. उक्त बातें मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि 5 वर्षों की सरकार में 2 वर्ष कोरोना में ही बीत गया. इसके बाद सरकार को और अस्थिर करने का लगातार प्रयास किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भी भेजा गया. बावजूद इसके ढाई वर्षों में महागठबंधन की सरकार ने जो विकास की लकीर खींची है उसे छू पाना तो दूर वहां तक पहुंचना भी भाजपा के लिए नामुमकिन हो गया है. इसलिए भाजपा बौखलाई हुई है. कहा कि जनता को विकास चाहिए और विकास के मुद्दे पर वोट कर रही है. आश्वासनों और वादों पर जनता जाने वाली नहीं है. वहीं संताल परगना की चार सीट सारठ, देवघर, जामा और दुमका के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा सिर्फ यही चार सीट नहीं, बल्कि राज्य के 81 विधानसभा सीट महागठबंधन की झोली में गिरेगी. शुक्रवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणीडीह, पांडेडीह, अंबाटांड़, मुरलीपहाड़ी का दौरा किया. मौके पर झामुमो युवा नेता प्रदीप मंडल, आनंद टुडू, लालू अंसारी, सादिक अंसारी, प्रदीप चौधरी, मनोज झा, कुणाल किशोर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है