होली खेलने को लेकर लोगों ने की रंगों की खरीदारी

फाग की मस्ती में शुक्रवार व शनिवार को जिले भर के लोग रंगों से सराबोर होंगे.

By UMESH KUMAR | March 13, 2025 9:41 PM
an image

जामताड़ा. फाग की मस्ती में शुक्रवार व शनिवार को जिले भर के लोग रंगों से सराबोर होंगे. फागुनी गीतों का जोर रहेगा. रंग बरसेगा.., तन-मन भीगेंगे और दिल खिलेंगे… होली का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. लोग कमरतोड़ महंगाई भूलकर पूरे उत्साह से होली खेलेंगे. पूर्व संध्या पर बाजारों में एक ओर रंग, गुलाल और अबीर के साथ मनभावन पिचकारियों की दुकानें सजी थीं, तो दूसरी ओर खरीदारों की भीड़ रही. रंग-गुलाल, पिचकारी, मिठाई और लजीज व्यंजनों के सामान की जमकर खरीदारी की गयी. हर्बल गुलाल और कलर पर लोग ज्यादा जोर दे रहे हैं. होली पर धूम मचाने के लिए डीजे, होली मिलन समारोह, फव्वारा होली का इंतजाम किया गया है. लोग टोलियों में ढोल-डीजे के संग फाग खेलेंगे. रंग-गुलाल लगाएंगे. शहर के सुभाष चौक, हटिया रोड, बाजार रोड, इंदिरा चौक, स्टेशन रोड आदि स्थानों पर रंग व पिचकारियों के अलावा पूजन की सामग्री की दुकानें सजाई गईं है. भीड़ की वजह से खरीदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पर्व पर रेडीमेड खाद्य सामग्री की भी खूब खरीदारी हुई. मिठाई की दुकानों के अलावा नमकीन और ड्राइ फ्रूट्स खरीदारी के लिए भी दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा. केमिकल रंग लगाने से पहले ये सावधानियां बरतें – होली का मजा रंगों और गुलाल के बिना फीका है, लेकिन केमिकल वाले रंग आंखों, त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बाजारों में पर्व को लेकर रंगों की भरमार है, लेकिन इसके साथ ही मिलावटी रंगों की भी खूब बिक्री होती है. होली में किसी भी तरह का खलल न पड़े और रंगों में रंगकर भी अपनी कुदरती रंगत को बरकरार रख सकें तो कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं… जैसे कि आंखों में प्रोटेक्टिव ग्लास लगाएं. यह आंख के अंदर रंग जाने से रोकते हैं. जो बाजार में सस्ते दामों में उपलब्ध हैं. त्वचा और बालों की सुरक्षा के लिए रंग खेलने से पहले नारियल या सरसों का तेल लगा लें. चिकित्सीय सलाह तो यही है कि केमिकल रंग या गुलाल की जगह फूलों की होली खेलें या फिर प्राकृतिक रंगों को अपनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version