धनतेरस पर लोगों ने की सोने-चांदी की खरीदारी

कुंडहित प्रखंड में धनतेरस को लेकर सजी दुकानों में जमकर खरीदारी हुई

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:43 PM
an image

कुंडहित. प्रखंड में धनतेरस को लेकर सजी दुकानों में जमकर खरीदारी हुई. प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव तक धनतेरस को लेकर खरीदारों की भीड़ रही. बाजारों में धनतेरस पर धनवर्षा हुई. इस बार धनतेरस का बाजार उछाल पर रहा. ज्यादातर खरीदारी दोपहिया वाहन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक व बर्तनों की हुई. सुबह दस बजे से ही लोग धनतेरस की खरीदारी करने बाजार पहुंचने लगे थे, जैसे-जैसे शाम ढलती गयी, बाजार की रौनक बढ़ती गयी. धनतेरस के बाजार में पहुंचे लोग सोने-चांदी के सिक्के के साथ-साथ वाहनों की खरीदारी करते देखे गये. बाजारों में भीड़ का एक बड़ा समूह बर्तन दुकानों पर जमा रहा. लोग डिनर सेट, चम्मच सेट के अलावा थाली, ग्लास, कटोरा, प्लेट आदि खरीदते देखे गये. धनतेरस पर लोग बाजार से झाडू खरीदना नहीं भूल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version