फतेहपुर. धनतेरस पर खरीदारी को लेकर फतेहपुर बाजार में मंगलवार को भीड़ उमड़ पड़ी. सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, बर्तन के दुकान के साथ-साथ दोपहिया वाहनों के शोरूम में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. धनतेरस पर लोगों ने आभूषण एवं बर्तनों के साथ-साथ झाड़ू की जमकर खरीदारी की. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदना काफी फायदेमंद होता है. सड़कों पर बर्तनों के दुकानें लगने से दिनभर जाम की स्थिति रही. धन्वंतरी की पूजा को लेकर बाजारों में सोना और चांदी के सिक्के भी उपलब्ध थे. बाजार में ग्राहकों ने अन्य सामान के साथ-साथ सिक्के भी खरीदे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है