गणेश पूजा में रातभर बांग्ला लोकगीतों पर झूमे लोग
गणेश पूजा के समापन समारोह में बांग्ला लोकगीत के मशहूर कलाकार तूफान दास ने अरने गीत संगीत से लोगों को झूमने को विवश कर दिया.
बिंदापाथर. बिंदापाथर नव युवक संघ की ओर से आयोजित गणेश पूजा के समापन समारोह में बांग्ला लोकगीत के मशहूर कलाकार तूफान दास ने अरने गीत संगीत से लोगों को झूमने को विवश कर दिया. उन्होंने शुरुआत एई हरि नाम डाकबे कबे…बांग्ला लोकगीत से की. इसके बाद युवा दिलों के धड़कन तूफान दास व उनके सहयोगियों ने एक से बढ़कर एक गीत गये. बांग्ला लोकगीत के कई मशहूर महिला कलाकार सह यू-ट्यूब कलाकार संगीता दास के साथ तूफान दास के डुएट लोकगीतों को लोगों ने काफी पसंद किया. इस दौरान उद्घोषक सह कॉमेडियन मिस्टर हरि एवं तूफान दास ने एक से बढ़कर एक कॉमेडियन पेश कर लोगों को रात भर मनोरंजन कराया. कार्यक्रम प्रारंभ से लेकर रात 3:00 बजे तक हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कलाकारों ने बांग्ला, हिंदी, भोजपुरी, खोरठा भाषा में एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है