लोगों ने मकर संक्रांति पर दही-चुड़ा का लिया आनंद

मकर संक्रांति का पर्व नगर सहित ग्रामीण इलाकों में आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 8:06 PM
an image

मिहिजाम. मकर संक्रांति का पर्व नगर सहित ग्रामीण इलाकों में आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने नदी में स्नान कर देवी देवताओं की आराधना की. परंपरा के अनुसार तिल, चुड़ा, दही व विभिन्न पकवान का आनंद उठाया. पर्व को लेकर लोगों में उत्साह के माहौल देखा गया. मंदिरों में मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा करने को लेकर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. वृद्धा आश्रम में बांटे गये कंबल मिहिजाम. मकर संक्रांति पर रूपनारायणपुर में समाजसेवी अमित चक्रवर्ती ने वृद्धा आश्रम में वृद्ध महिला- पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया. साथ ही उन्हें खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया. अमित चक्रवर्ती ने बताया कि मकर संक्रांति का यह पर्व वृद्धा आश्रम के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण है. इन्हें इस महत्वपूर्ण दिन से वंचित नहीं रखना ही उद्देश्य था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version