नारायणपुर में नववर्ष पर लोगों ने लिया वनभोज का आनंद

प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में नववर्ष के अवसर पर बुधवार को लोगों ने सपरिवार एवं मित्रों के साथ वनभोज का लुत्फ उठाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:55 PM

नारायणपुर. प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में नववर्ष के अवसर पर बुधवार को लोगों ने सपरिवार एवं मित्रों के साथ वनभोज का लुत्फ उठाया. करमदहा नदी घाट, मंडरो के रजिया नदी घाट, रघुनाथपुर और घांटी वनक्षेत्र में लोगों ने प्राकृतिक के मनोरम दृश्यों के बीच वनभोज का आनंद उठाया. स्थानीय लूटलाल गोप, बाबन मंडल और काजल मंडल ने बताया कि करमदहा नदी घाट में प्रतिवर्ष नववर्ष के अवसर पर दूर-दराज से लोग वनभोज मनाने आते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य से भरा करमदहा नदी घाट सभी को भाता है. इस दौरान लोग करमदहा नदी में पवित्र स्नान कर भगवान दुखहरण बाबा की पूजा-अर्चना भी करते हैं. इसलिए भी इस स्थल का महत्व अधिक बताई जाती है. करमदहा नदी में प्रतिवर्ष एक जनवरी से 30 जनवरी तक लोगों की भीड़ रहती है. क्योंकि मकर संक्रांति से 15 दिवसीय मेला का भी आयोजन होता है. लोगों ने नववर्ष पर पूजा-अर्चना कर की सुख-समृद्धि की कामना कुंडहित. प्रखंड क्षेत्र में आम से लेकर खास लोगों ने नववर्ष 2025 का स्वागत उत्साह के साथ किया. कुंडहित मुख्यालय के अलावा खाजूरी, बागडेहरी, अंबा, अमलादही, सुद्राक्षीपुर, भेलुवा, बाबूपुर में लोग कहीं पिकनिक मना कर स्वागत करते नजर आए, तो कहीं मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि, संपन्नता, स्वास्थ्य, धन, यश, मान-सम्मान और उन्नति, प्रगति व विकास आदि की मन्नतें मांगी. प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉट सैलानियों से गुलजार नजर आए. डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए युवाओं-बच्चों ने नववर्ष का जोरदार स्वागत किया. कहीं-कहीं आतिशबाजी भी देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version