जामताड़ा. हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मंत्री के रूप में शपथ ली. उनके शपथ लेते ही जामताड़ा की जनता में खुशी की लहर है. पंजानियां पंचायत में समाजसेवी सुभाष मिर्धा ने डॉ इरफान अंसारी के मंत्री बनने की खुशी में लोगों के बीच मिठाई बांटी और पंजानियां मोड़ में आतिशबाजी की. सुभाष मिर्धा ने कहा कि डॉ इरफान अंसारी नेक इंसान हैं. जामताड़ा विधानसभा में स्व विष्णु प्रसाद भैया के बाद डॉ इरफान अंसारी ही एक विकास पुरुष हैं. गरीबों को सुख-दुख में साथ देते हैं. डॉ इरफान अंसारी के मंत्री बनने से जामताड़ा विस में काफी विकास होगा. मौके पर लक्ष्मण मिर्धा, अमित मिर्धा, विष्णु प्रसाद मिर्धा, वासुदेव मिर्धा, कन्हाई मिर्धा, भागीरथ मिर्धा, नागेंद्र मिर्धा, विनोद मिर्धा, महावीर हांसदा, सुनील बास्की, अनवर अंसारी, मौसीम अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है