लोगों ने नववर्ष 2025 का किया जोरदार स्वागत

कड़ाके की ठंड के बीच अंग्रेजी कैलेंडर की नववर्ष 2025 लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:45 PM

बिंदापाथर. कड़ाके की ठंड के बीच अंग्रेजी कैलेंडर की नववर्ष 2025 लोगों ने जोरदार स्वागत किया. किसी ने पूजा पाठ तो किसी ने पिकनिक मना कर नववर्ष का उत्सव मनाया. नववर्ष के प्रथम दिन अजय नदी के किनारे सहित विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ देखी गयी. अजय नदी के धुतला घाट, धधकिया घाट, अमलाचातर घाट, जोड़ीडंगाल घाट, मोहनपुर घाट, खड़ीमाटी घाट सहित ग्रामीण क्षेत्र के खेत खलिहान में जोड़िया के किनारे युवा पिकनिक मनाते हुए देखे गये. बिंदापाथर सहित खैरा, गेड़िया आदि बाजारों में भी सुबह से ही भीड़ देखी गयी. युवा डीजे की धुन पर दिन भर थिरकते रहे. पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. लोगों ने गुमरो पहाड़ की तलहटी में मनाया पिकनिक फतेहपुर. क्षेत्र में नववर्ष का स्वागत उत्साह के साथ किया गया. कहीं-कहीं लोग पिकनिक मनाकर स्वागत किया तो कहीं क्षेत्र के मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि, संपन्नता, स्वास्थ्य, धन, यश, मान-सम्मान और उन्नति, प्रगति आदि के मन्नत मांगे. इस साल नववर्ष का आगमन सप्ताह के तृतीय दिन यानि बुधवार से हुआ है. मंगलवार रात 12 बजते ही मोबाइल से एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर एवं ई-मेल के माध्यम से नववर्ष की बधाई देने में लोग दिन भर व्यस्त रहे. आतिशबाजी एवं हैपी न्यू ईयर की आवाज गूंजने लगी. लोग पिकनिक मनाने के लिए गुमरो पहाड़, शिला नदी के विभिन्न तटों, झिलुवा, खैरबनी का जंगल, माधोपुर एवं बुटबाड़ी स्थित काजूबागान आदि स्थानों में जुटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version