लोगों ने घर से भागी लड़की को महिला थाने को सौंपा
हावड़ा से भाग कर दिल्ली जा रही एक लड़की को जामताड़ा में अकेला देखकर लोगों ने पूछताछ के बाद जामताड़ा पुलिस के जिम्मे कर दिया.
जामताड़ा. हावड़ा से भाग कर दिल्ली जा रही एक लड़की को जामताड़ा में अकेला देखकर लोगों ने पूछताछ के बाद जामताड़ा पुलिस के जिम्मे कर दिया. बताया जाता है कि सोमवार की शाम बारिश में भींग कर एक लड़की स्टेशन रोड से जा रही थी. इसी क्रम में स्टेशन रोड में एक घर में भींगा कपड़ा बदलने की बात कह कर लड़की रुक गयी. इस दौरान महिलाओं ने लड़की से घर के बारे में पूछताछ की तो लड़की ने मुर्शीबाद बताया. उसके साथ एक युवक होने की बात सामने आयी, लेकिन जब लड़की के मोबाइल से युवक से लोगों ने बातचीत की तो वह अनाकानी करने लगा. इसके बाद लोगों को इसकी सूचना लड़की के मोबाइल से उनके परिजनों को दी. परिजनों ने बताया कि उसकी खोजबीन की जा रही है. वह घर से भाग कर कहीं जा रही थीं. परिजनों ने जल्द जामताड़ा आकर उसे ले जाने की बात कही. इसके बाद लोगों ने महिला थाने को सुचित कर लड़की को सौंप दिया. लड़की के पास हावड़ा से दिल्ली का टिकट भी है. रेलवे की ओर से फाइन भी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है