पहाड़िया टोला में लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

धसनियां पंचायत अंतर्गत तीनघरा गांव के पहाड़िया टोला में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 8:21 PM

फतेहपुर. धसनियां पंचायत अंतर्गत तीनघरा गांव के पहाड़िया टोला में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गयी. लोगों को एक-एक वोट के महत्व से अवगत करवाया गया. बताया गया कि जिन मतदान केंद्रों में मत प्रतिशत कम है वहां विशेष रूप से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. सभी मतदाताओं से इस बार शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया. मौके पर पंचायत सचिव मुकेश कुमार पांडे, बीएलओ दयमती देवी, वीएलइ राकेश हेंब्रम, बैद्यनाथ पहाड़िया, कलादी पहाड़िया, कल्याणी पहाड़िया, मनोज पहाड़िया, मुरूलाल पहाड़िया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version