24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की जनता पीएम की घोषणा का देगी करारा जवाब : पूर्व सांसद

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि जब-जब जिस-जिस राज्य में चुनाव आता है, तो प्रधानमंत्री उस राज्य के लोगों से प्रेम बढ़ जाता है.

जामताड़ा. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जामताड़ा स्थित आवास में प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड के हजारीबाग आगमन पर कहा कि जब-जब जिस-जिस राज्य में चुनाव आता है, तो प्रधानमंत्री को उस राज्य के लोगों से प्रेम बढ़ जाता है. राज्यों का लगातार दौरा करने लगते हैं और उन सभी राज्यों में लाखों करोड़ों की योजनाओं का मंच से ऐलान कर देते हैं, लेकिन जैसे ही उस राज्य से भाजपा को करारी हार मिलती है तो उस राज्य में की गयी घोषणाओं को भूल जाते हैं. इससे पहले बंगाल चुनाव में बंगाल पहुंचकर विभिन्न प्रकार के योजनाओं की घोषणा की थी लेकिन जैसे ही बंगाल की जनता ने भाजपा को वोट न देकर बंगाल से भगाया. आज भी बंगाल के लोगों को सब योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. कर्नाटक का भी वही हाल रहा. अब प्रधानमंत्री हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और झारखंड का दौरा कर रहे हैं, जबकि चुनाव करीब है. यहां पर भी प्रधानमंत्री सिर्फ घोषणा ही कर रहे हैं. झारखंड की जनता उन्हें करारा जवाब देगी. यहां पर भी मोदी के वादे झूठा साबित होंगे. मौके पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता इरशाद उल हक आरसी, बुलु चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें