नारायणपुर के छह गावों के लोगों ने वोट बहिष्कार का किया एलान

डोकीडीह, लालचंदडीह, बाराटांड़, सिंदूरी, जरूवा और जादूडीह के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का सामूहिक निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:15 PM

नारायणपुर. प्रखंड के डोकीडीह, लालचंदडीह, बाराटांड़, सिंदूरी, जरूवा और जादूडीह के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का सामूहिक निर्णय लिया है. इस बाबत शनिवार को डोकीडीह गांव में पंचायती हुई. ग्रामीण सुनीता देवी, माथुर रजक, साहेब मोहली, सुंदर मोहली, रंजीत रजक, नंदन शाह, तुलु रजवार, निमानी देवी, रुमाली देवी, पार्वती देवी ने कहा कि चुनाव में अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं, ताकि हमारे सुख-दुख के साथ-साथ हमारे साथ हुए अन्याय की सुध ले और हमारी रक्षा हो सके, लेकिन यहां तो हमें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. कहा कि वर्ष 2023 में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के क्रम में विवाद हो गया था. दो पक्षों के बीच हुए विवाद में प्रशासन के साथ भी दूसरे पक्ष के लोग भिड़ गये थे. उस वक्त प्रशासन और दूसरे पक्षों के लोगों के बीच मुकदमा हुआ था, लेकिन इसके कुछ महीने बाद हमारे 19 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया. यह सोची समझी साजिश है. सरकार के इशारे पर यह काम किया गया है, जब यह घटना हुई उस वक्त मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ. इतने दिनों बाद हमें फंसाने की पूरी साजिश हो रही है. पंचायती के बाद लोगों ने झूठे केस में हमें फंसाना बंद करो, झूठे केस की सीबीआइ जांच करानी होगी, न्याय नहीं तो वोट नहीं की तख्तिया लेकर प्रदर्शन किया. इसमें महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग सभी शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक हमें इस मामले में न्याय नहीं मिलता तब तक हम लोग वोट नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version