लोगों ने नशा मुक्ति अभियान में सहयोगी बनने की ली शपथ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कर्मियों ने नशामुक्ति अभियान में सहयोग करने की शपथ ली.
नारायणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कर्मियों ने नशामुक्ति अभियान में सहयोग करने की शपथ ली. नागरिकों को नशा न करने व नशा मुक्ति अभियान में सहयोगी बनने की शपथ दिलायी. एमओआइसी डॉ एके सिंह ने कहा कि आज के बच्चे और युवा कम उम्र में ही नशे के चंगुल में फंसते जा रहे हैं. उन्हें अपने भविष्य की चिंता नहीं होती. ऐसे युवा और बच्चे जो कम उम्र में नशा करते हैं उन्हें भविष्य में वृद्धावस्था से पूर्व ही हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, कैंसर शुगर, लीवर रोग जैसी अनेक समस्याएं गंभीर रूप से घेर लेती है. जब नशे से पीड़ित व्यक्ति डॉक्टर के पास पहुंचते हैं तो डॉक्टर नशा छोड़ने की सलाह देते हैं, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है. बीमारियां विकराल रूप ले चुकी होती है. बच्चों और युवाओं को सही उम्र में यह समझने की आवश्यकता है की नशे की लत बहुत घातक है. इससे न केवल व्यक्ति का शारीरिक पतन होता है. बल्कि सामाजिक, आर्थिक और नैतिक पतन भी होता है. मौके पर डॉ अरनव चक्रवर्ती, अर्णव कुमार, बीएम सुमित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है