19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की ली शपथ

प्रखंड सभागार में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास परियोजना की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास परियोजना की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ प्रमुख अंजना हेंब्रम, बीडीओ मुरली यादव, अंचल निरीक्षक निरंजन मिश्रा, 20 सूत्री अध्यक्ष बीरबल अंसारी ने किया. प्रमुख अंजना हेंब्रम ने कहा कि कुप्रथा किसी भी समाज में नहीं होना चाहिए. इससे समाज को भारी नुकसान होता है. युवा नशा की लत में ना पड़े इसको लेकर हमें जागरुक करना है. बीडीओ ने कहा कि डायन प्रथा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल शोषण, जादू-टोना आदि समाज से पूरी तरह से समाप्त करना बहुत जरूरी है. इन कुरीतियों के कारण कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है. यह तभी संभव है जब हम सभी मिलकर जागरूकता फैलायेंगे. 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि समाज में विशेषकर युवा पीढ़ी शराब की नशे की लत में चले जा रहे हैं. जिसे समाज पर काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है. हम सभी को मिलकर अपने क्षेत्र के युवाओं को नशा छुड़ाने के लिए जागरुकता फैलानी है. एसआरजीएस संस्थान की ओर से यह बताया गया कि रांची में युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. नारायणपुर प्रखंड से कम से कम एक सौ बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य है. आंगनबाड़ी सेविका के पास निशुल्क फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. यह रोजगार पाने का अच्छा अवसर है. उपस्थित लोगों ने समाज से कुरीतियों को दूर करने की शपथ भी ली. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका नियोति दास, उमा कुमारी, ट्रेनर ममता कुमारी, रेणु कुमारी, सुकन्या कुमारी, मनीष कुमार, सरोवर आलम, सेविकाएं सहित पंचायत सचिव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें