सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को सड़क सुरक्षा के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:01 PM

नारायणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को सड़क सुरक्षा के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया. जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन समिति के तोसीफ जलीली ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं आमजनों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी. बताया कि झारखंड सरकार द्वारा गुड़ समेरिटन पॉलिसी 2020 लागू की गयी है. इस योजना के तहत चलो दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में यानी एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचने पर गुड़ समेरिटन को 2000 रुपए पुरस्कार दिया जाता है. यदि दो गुड़ समेरिटन किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचने में सहायता करते हैं तो दोनों गुड़ समेरिटन को दो-दो हजार पुरस्कार राशि दी जायेगी. यदि दो से अधिक गुड़ सेमेरिटन घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचते हैं तो सरकार द्वारा 5000 पुरस्कार राशि उन सभी के बीच समान रूप से बांटी जायेगी. सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाती है. सड़कों पर सावधानी पूर्वक चलें. अगर सड़क दुर्घटना हो जाती है तो तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें. जख्मी व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाएं. पीड़ित के फोन से नजदीकी रिश्तेदारों को फोन करें. आपातकालीन संपर्क नंबर पर कॉल करें. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version