संध्या चौपाल में मतदान के लिए लोगों को किया गया जागरूक
स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार की शाम कुंडहित प्रखंड के खजूरी पंचायत मुख्यालय में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया.
कुंडहित. स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार की शाम कुंडहित प्रखंड के खजूरी पंचायत मुख्यालय में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. दुर्गा मंदिर पुराना कचहरी में आयोजित चौपाल के दौरान उपस्थित मतदाताओं विशेष कर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार के ऑडियो-वीडियो दिखाकर उन्हें अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया. सभी लोगों से अपने गांव व आसपास के लोगों को मताधिकार के उपयोग के बाबत जागरूक करने की अपील की गयी. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय महिला मतदाताओं ने मतदान से संबंधित गीत भी गाये. बीडीओ जमाले राजा व सीओ अमित किस्कू ने उपस्थित लोगों बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. प्रखंड के सभी 15 पंचायत मुख्यालयों में संध्या चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक कर चुनाव में क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में इजाफा करना है. बीडीओ ने उपस्थित लोगों को मतदान के लिए शपथ भी दिलायी. मौके पर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद दुबे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है