लोगों को गुलाब फूल देकर हेलमेट पहनने के लिए किया जागरूक

जामताड़ा के पुराना कोर्ट रोड स्थित महिला कॉलेज के समीप बिना हेलमेट बाइक चालकों व सवारों को गुलाब फूल देकर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:45 PM

जामताड़ा. सड़क सुरक्षा समिति की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को जागरुकता अभियान चलाया गया. जामताड़ा के पुराना कोर्ट रोड स्थित महिला कॉलेज के समीप बिना हेलमेट बाइक चालकों व सवारों को गुलाब फूल देकर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवींद्रनाथ यादव, सड़क सुरक्षा मैनेजर तौसीफ जलेली, माज आलम ने बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को फूल देकर सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया और चेतावनी भी दी. कहा कि यदि वे बिना हेलमेट के दोबारा बाइक चलाते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सड़क सुरक्षा माह के इस अभियान का उद्देश्य जामताड़ा जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है, खासकर गोविंदपुर-साहिबगंज नेशनल हाइवे पर जहां प्रतिदिन कई दुर्घटनाएं होती हैं. इन हादसों में अक्सर बाइक, चार पहिया वाहन, ट्रक और अन्य वाहन शामिल होते हैं, जिनमें कई बार मासूमों की जान भी चली जाती है. सड़क सुरक्षा मैनेजर तौसीफ जालेली ने बताया कि यह अभियान हेलमेट पहनने के महत्व को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version