जामताड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बुधवार को अंचल कार्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया. इस अवसर पर लोगों को नशा त्यागने का संकल्प दिलाया, जो लोग नशा करते हैं, उन्हें नशा छोड़ने की अपील की गयी. साथ ही दूसरों को भी नशा करने से रोकने को कहा गया. वहीं पीएलवी के माध्यम से पंप्लेट का वितरण लोगों के बीच किया गया. मौके पर पीएलवी निताई मंडल, राजेश दत्त, अमित मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है