Loading election data...

आनंद अनुभूति कोर्स में लोगों को सिखाया गया निरोग रहने का तरीका

सदर प्रखंड अंतर्गत चंद्रदीपा पंचायत भवन में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय आनंद अनुभूति कोर्स का समापन गुरुवार को हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 8:23 PM

जामताड़ा. सदर प्रखंड अंतर्गत चंद्रदीपा पंचायत भवन में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय आनंद अनुभूति कोर्स का समापन गुरुवार को हुआ. जामताड़ा आर्ट ऑफ लिविंग के वरीय प्रशिक्षक रूंटी चंद्र व रेनू पद पात्र ने भक्ति गीतों के साथ कोर्स संपन्न कराया. जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर विजय भगत ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक समसुद्दीन अंसारी थे. जिसमें ग्राम के 12 महिला-पुरुषों ने इस कार्यशाला में भाग लिया. प्रशिक्षक रूंटी चंद्र व रेनू पद पात्र ने योग के माध्यम से निरोग रहने का तरीका, तनाव मुक्त रहते हुए प्रसन्न रहने व ध्यान, प्राणायाम के साथ-साथ आर्ट ऑफ लिविंग का दिव्य सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया. वहीं मुखिया देवीसन हांसदा ने अपने अनुभवों को साझा किया. बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के द्वारा प्रदत्त दिव्य सुदर्शन क्रिया मानव जाति के लिए वरदान है. इसका अभ्यास सभी मानव को करना चाहिए. मौके पर निरूदी हेंब्रम, नुरूल अंसारी, सुबोध मंडल, रेजिना खातून, सुभाष मिर्धा, रवीना खातून, नूरेसा खातून, आनंद मुर्मू, राबिया खातून, मिठू मंडल आदि ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version