गरीबी मुक्त आजीविका गांव के लिए लोगों को किया जायेगा जागरूक : जीपीसीसी

कुलडंगाल पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत को-ऑर्डिनेशन कमेटी (जीपीसीसी) की बैठक संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:27 PM

नाला. प्रखंड के कुलडंगाल पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत को-ऑर्डिनेशन कमेटी (जीपीसीसी) की बैठक संपन्न हुई. अध्यक्षता पंचायत की मुखिया सोनहरी हेंब्रम ने की. उक्त बैठक में वार्ड सदस्य, किसान मित्र एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे. पंचायत सचिव ने जीपीसीसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कहा इसका मुख्य उद्देश्य गरीबी मुक्त आजीविका गांव के लिए लोगों को जागरूक करना है. प्रत्येक गांवों में बैठक कर गरीबी के कारण व इसके उन्मूलन के बारे में बताया. कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए कई कार्य किया जाना है, जैसे कि किसी व्यक्ति का जॉब कार्ड नहीं है तो वैसे व्यक्तियों का जॉब कार्ड बनाकर रोजगार के साथ जोड़ना है. अनेक ऐसे परिवार हैं जिसमें कई सदस्यों का नाम राशन कार्ड में नाम दर्ज नहीं रहने के कारण वैसे परिवार को समुचित राशन नहीं मिल पा रहा है. इसलिए राशन कार्ड में नाम जोड़ना दूसरा बिंदु है. इसके अलावा बाल मजदूरी पर रोक लगाने के लिए परिवार के सदस्यों को जागरूक किया जाना है. बताया अशिक्षा एवं अंधविश्वास भी गरीबी का मुख्य कारण है. इसके लिए शिक्षा पर जोर देते हुए सभी बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जायेगा. मुखिया सोनहरी हेंब्रम ने बताया कि गांव के गरीबों को मनरेगा का लाभ देकर व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर परिवार की आय बढ़ाने के लिए ग्रामसभा के माध्यम से लोगों जागरूक कर जीवन स्तर को ऊपर उठाया जायेगा. साथ उन योजनाओं के बारे लोगों की जानकारी दी जायेगी. मौके पर कानाई मंडल, उपमुखिया पूर्वा कुमारी, मामनी मान्ना, मिहिर मंडल, सुनील कुमार दे, युद्धपति मोहली, सैंतीस हांसदा, पवन चंद्र पाल, अधीर घोष, गोपीनाथ माजी, जगन्नाथ गोरांई, भोलेनाथ झा, दिनेश हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version