लोगों को स्वच्छता अपने स्वभाव में लाना होगा : प्रो कृष्ण मोहन
जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज मिहिजाम में स्वच्छता ही सेवा पर सेमीनार का आयोजन किया गया.
मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज मिहिजाम में स्वच्छता ही सेवा पर सेमीनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय था, “स्वच्छ्ता एवं जीवन चक्र “. प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने कहा कि स्वच्छता को व्यापक अर्थ में लेने की आवश्यकता है. अपने स्वभाव में स्वच्छता लाना होगा. यह एक नैतिक दायित्व भी है. यदि स्वभाव अपने अंदर आ जाय तो स्वच्छता का रूप स्वत: व्यापक बन जायेगा. उन्होंने एनएसएस के वोलेंटियर से कहा कि आप पर काफी कुछ निर्भर करता है. स्वच्छ्ता के इस अभियान को विस्तृत दें. जनमानस में चेतना का संचार करें. प्रो शबनम खातून ने कहा कि स्वच्छता के कार्य में किसी प्रकार का शर्म महसूस नहीं होना चाहिए. यह केवल कुछ कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी का दायित्व है कि अपने घर के आस पड़ोस में सुथरा रखने में सहायक बनें. उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग से बचने की सलाह दी. सेमीनार को डॉ राकेश रंजन, प्रो अमिता सिंह, दिनेश किस्कू, कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव, देवकी पंजियारा, बास्कीनाथ प्रसाद ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है