अजय नहर में पानी छोड़े जाने पर करेंगे जन आंदोलन : दिगंबर साह

52 साल बीत जाने के बाद नहर में पानी नहीं आया है. इस नहर को लेकर हम आंदोलन करने जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:56 PM

कुंडहित. झारखंड आंदोलनकारी दिगंबर शाह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. कहा कि पूर्व विधायक स्व डाॅ विशेश्वर खां के समय नाला में सिंचाई को लेकर अजय बराज योजना का शुभारंभ किया गया था. यह नहर नाला एवं कुंडहित प्रखंड तक पहुंची है. पूर्व विधायक का मकसद था कि नाला और कुंडहित में कोई उद्योग नहीं है. यहां के लोगों का रोजगार का कोई साधन नहीं है और खेती पर निर्भर हैं. अगर कृषि को डेवलप कर दिया जाए तो नाला कुंडहित के लोग खुशहाल हो जायेंगे, लेकिन यह मकसद धरा का धरा रह गया. 52 साल बीत जाने के बाद नहर में पानी नहीं आया है. इस नहर को लेकर हम आंदोलन करने जा रहे हैं. लोगों का जागरूक कर रहे हैं. सरकार अगर नहर पर पानी नहीं दिला पायेगी तो नहर को समतल कर दे और जमीन वापस कर दे. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी सनत गोराई, अरुण कोल, बुधन हांसदा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version