नारायणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाया गया. शिविर में डॉ केदार महतो, डॉ अर्पिता बेरा, डॉ दिलीप बराइक मौजूद थे. उन्होंने स्टॉल लगाकर लोगों को आयुष्मान भारत के तहत दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी. इस दौरान कई लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी और परामर्श भी दिये गये. आवश्यकता अनुसार लोगों को दवाई भी दी गयी. आयुष चिकित्सकों ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में आयुष केंद्र का संचालन हो रहा है. इसमें निशुल्क चिकित्सीय सलाह एवं दवाई दी जा रही है. विभिन्न पद्धतियों से उपचार किया जा रहा है. इससे लोगों को लाभ मिल रहा है. मौके पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अर्णव चक्रवर्ती, बीएम मुकेश कुमार, एमपीडब्ल्यू महेश प्रसाद, कर्मी देवरंजन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है