फूल कुमारी हेंब्रम बनीं आंगनबाड़ी सहायिका
निजमानधारा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन को लेकर ग्रामसभा हुई.
कुंडहित. निजमानधारा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन को लेकर ग्रामसभा हुई. ग्रामसभा में बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ जमाले राजा मौजूद थे. उपस्थित लोगों को चयन प्रक्रिया के मार्गदर्शिका को पढ़कर सुनाया. सहायिका पद के लिए कुल सात लाभार्थियों ने दावा पेश किया. शैक्षणिक अंक के आधार पर फूल कुमारी हेंब्रम का सहायिका पद के लिए चयन किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, पर्यवेक्षिका सबीना हेंब्रम, निर्मला हेंब्रम, लता किरण किस्कू सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है